महबूबा मुफ्ती ने बढ़ाया दोस्‍ती का हाथ, तो उमर अब्‍दुल्‍ला उड़ाने लगे मजाक


नई दिल्‍ली. जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद तकरीबन 10 सालों के अंतराल पर विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया था. चुनाव की तिथियां भी तय कर दी गईं. इसके बाद से जम्‍मू-कश्‍मीर में सियासी हलचल तेज हो गई है. BJP, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर दी है. साथ ही विभिन्‍न राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. महबूबा मुफ्ती ने दोस्‍ती का हाथ बढ़ाया तो उमर अब्‍दुल्‍ला ने उनका मजाक उड़ाया है. वहीं, भाजपा ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जनता को मूर्ख बना रही हैं.

दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. पीडीपी चीफ ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए ऐसा करना जरूरी है. दूसरी तरफ नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि पीडीपी को नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस प्रत्‍याशियों के खिलाफ अपने उम्‍मीदवार नहीं उतारना चाहिए. उमर अब्‍दुल्‍ला ने अपनी पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र को कॉपी करने के लिए महबूबा मुफ्ती पर तंज भी कसा है. उन्‍होंने पीडीपी से कांग्रेस-एनसी उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने को कहा, क्योंकि उनका एजेंडा समान है.

‘हम बहुत अलर्ट हैं…’ जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर CEC ने दिया बड़ा अपडेट

महबूबा को याद आए अटल बिहारी वाजपेयी
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘यह वही भाजपा की सरकार है, जिसमें जब अटल बिहारी वाजपेयी ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को माना और इसका समाधान निकालने के लिए पाकिस्तान और अलगाववादियों तक से भी बात की थी. अनुच्‍छेद 370 जम्मू-कश्मीर और देश के बीच में एक पुल की तरह है और उन्होंने (भाजपा) वो पुल खुद तोड़ दिया. अब गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर का मसला इस देश के संविधान के तहत निकालने के बारे में सोचना चाहिए है.’

बीजेपी का NC-PDP पर तंज
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने रविवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए अनुच्छेद 370 की बहाली सुनिश्चित करना असंभव है, लेकिन वे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में इसकी गारंटी देकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. विधानसभा चुनावों से पहले यहां भाजपा मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर महिला मोर्चा की बैठक के बाद श्रीनिवासन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की युवा पीढ़ी शांतिपूर्ण जीवन और विकास चाहती है, जो केवल उनकी पार्टी ही सुनिश्चित कर सकती है.

Tags: Assembly elections, Jammu kashmir news, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *