श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को ऐसा बयान दिया, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव में शामिल राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी अगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन उनके एजेंडे को स्वीकार कर लेते हैं. ऐसे में अब गेंद दोनों पार्टियों के पाले में है कि वे क्या फैसला करेंगे.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन अगर उनकी पार्टी के एजेंडे को स्वीकार करने के लिए तैयार है, तो वह पूर्ण समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव में सभी सीट गठबंधन के लिए छोड़ देंगी. महबूबा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन की संभावना से भी इनकार किया, जिसके साथ पीडीपी ने पहले गठबंधन सरकार चलाई थी.
महबूबा ने कहा, “गठबंधन और सीट बंटवारे की बात भूल जाइए, अगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) हमारा एजेंडा (कश्मीर मुद्दे का समाधान और मार्गों को खोलने के संबंध में कदम उठाना) स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, तो हम उनसे कहेंगे कि वे सभी सीट पर चुनाव लड़ें और हम आपका पूर्ण समर्थन करेंगे.”
जब महबूबा से पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने पीडीपी के साथ गठबंधन के लिए संपर्क किया है, तो उन्होंने कहा, “मेरे लिए कश्मीर समस्या का समाधान किसी भी अन्य चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है.” महबूबा विधानसभा चुनाव के लिए पीडीपी का घोषणा-पत्र जारी होने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं.
नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की है. नब्बे-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों (18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर) में होंगे और मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी.
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा ने कहा, “चाहे आप मुझे तीन या चार सीट दें, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. जब हमने कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन किया था, तो यह हमारे एजेंडे में था. नेकां और कांग्रेस ने किसी एजेंडे पर नहीं, बल्कि सीट बंटवारे के लिए गठबंधन किया है और हम ऐसे गठबंधन पर चर्चा नहीं करेंगे, जिसमें केवल सीट बंटवारे की बात हो.” उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन एक एजेंडे पर आधारित होना चाहिए और हमारा एजेंडा जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान ढूंढना है.”
Tags: Jammu kashmir election 2024, Mehbooba mufti, Omar abdullah
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 22:35 IST