सुपौल के मल्हनी गांव में हत्याकांड का चौंकानेवाला खुलासा.बेटे की भूल से पिता की मौत, अवैध पिस्टल का खेल उजागर. मृत पिता की बड़ी गलती आई सामने, बेटे ने पुलिस को बताया.
सुपौल. बिहार में सुपौल के मल्हनी गांव में 14 अगस्त की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक बेटे के हाथ में पिता के दिये पिस्टल से गोली चल गई और इस फायरिंग में पिता की जान चली गई. घटना के बाद, परिजनों ने किसी पर भी शक नहीं जताया, जिससे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. लेकिन, जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया.
बताया जा रहा है कि शिव चंद्र मुखिया नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई थी. परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया तो पुलिस ने हत्या का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन किसी को नामजद नहीं बनाया. पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के एंगल से जांच शुरू की, लेकिन छोटे बेटे ने जो कहा इससे पुलिस के पांव तले की जमीन खिसक गई. हैरान पुलिस ने बेटे से तफ्शील से पूछताछ की तो उसने सब बता दिया.
पुलिस पूछताछ में बेटे ने बताया कि उसके पिता के पास अवैध पिस्टल और गोलियां थीं. 14 अगस्त की रात, जब उसके पिता ने पिस्टल उसे दिखाने के लिए निकाली, तो पिस्टल उसके हाथ में दी. गलती से गोली चल गई, जो सीधे उसके पिता को लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई.
सदर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया है और 17 साल के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 बेटे हैं जो सभी पढ़ाई करते हैं. इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है, और अवैध हथियारों के खतरे को उजागर कर दिया है.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Supaul News
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:12 IST