कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकता में स्थित RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या के मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. देशभर में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. खासकर मेडिकल स्टूडेंट और डॉक्टर्स अस्पतालों के बजाय सड़कों पर हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर्स अस्पतालों में सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के रज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस वीभत्स घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है. साथ ही कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ पुलिसवालों का गुंडों से साठगांठ है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की कथित रेप के बाद हत्या के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गवर्नर आनंद बोस ने कहा कि पुलिस और हेल्थ दोनों विभाग किसके हाथ है…यदि सीएम के हाथ में है तो यह उनका फेलियर है. पश्चिम बंगान के गवर्नर ने आगे कहा, ‘पहले इस घटना को सुसाइड क्यों बताया गया? इसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश हुई. इसके बाद अब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. अब सच बाहर आएगा. सच क्या है यह सीबीआई जांच में जरूर सामने आएगा.’
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 22:15 IST