'ममता बनर्जी को देख किम जोंग उन भी होंगे हैरान', BJP ने मांगा CM पद से इस्तीफा


नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और जघन्य तरीके से की गई हत्या के मुद्दे पर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में सत्ता में बैठी ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों हमने एक भयानक बलात्कार और हत्या देखी. हर कोई गुस्से में है- चाहे वह डॉक्टर हों या महिलाएं. सभी लोग सड़क पर हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. आरजी कर मेडिकल अस्पताल में जो हुआ उससे हर कोई आक्रोशित है.

शहजाद पूनावाला ने कहा कि लेकिन न्याय देने के बजाय टीएमसी सरकार का एजेंडा बलात्कारी को बचाने के लिए न्याय नहीं देना है. उन्होंने उस सीमा को पार कर लिया है, जहां उन्हें ‘तानाशाही मुझे चाहिए’ संस्कृति का प्रचार करने वाली पार्टी कहना सही होगा. ममता बनर्जी को किम जोंग उन और स्टालिन जैसे बड़े से बड़े तानाशाह भी आश्चर्य से देखेंगे. पिछले दो दिनों में जो कोई भी सोशल मीडिया पर बेटी के लिए बोल रहा है, कोलकाता पुलिस उन्हें ट्वीट हटाने के लिए पत्र भेज रही है. इससे आप कोलकाता पुलिस की प्राथमिकता देख सकते हैं. पूनावाला ने कहा कि यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ये दंडात्मक कार्रवाइयां हमें न्याय के लिए लड़ने से नहीं रोक पाएंगी. पूनावाला ने कहा कि ममता बनर्जी में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो उनको इस्तीफा देना चाहिए.

शहजाद पूनावाला ने कहा कि अपराधी बचाओ, बाम और राम को कोसना, हिंदू विरोधी मानसिकता, लीपापोती और धरना-ड्रामा, ममता सरकार की एबीसीडी है. पूनावाला ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी कहां हैं. कहां हैं फासीवाद मुर्दाबाद के नारे.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:09 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *