कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक डॉक्टर की रेप और हत्या से पूरे देश में उबाल है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या मामले में अब सीबीआई की एंट्री हो सकती है. इसे लेकर अब खुद ममता बनर्जी ने इशारा कर दिया है. हालांकि, ममता बनर्जी अब भी डॉक्टर रेप-हत्या कांड को सीबीआई को सौंपने से हिचक रही हैं. इसे लेकर वह संडे तक का इंतजार कर रही हैं. संडे को वह फैसला ले लेंगी कि इस मामले की जांच स्टेट पुलिस ही करेगी या फिर केंद्रीय एजेंसी को मामला सौंप दिया जाएगा.
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अगर कोलकाता पुलिस रविवार तक आरजी कार अस्पताल में डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में नाकाम रही तो उनकी सरकार इस पूरे मामले को जांच सीबीआई को सौंप देगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई की सफलता दर बहुत कम है. बता दें कि ममता बनर्जी ने मृतक डॉक्टर के घरवालों से मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की.
सीबीआई को सौंपने से क्यों हिचक रहीं दीदी
सीबीआई को लेकर ममता बनर्जी ने आगे कहा, इससे पहले सिंगूर के तपसी मल्लिक रेप केस, नंदीग्राम में 14 लोगों की हत्या, रिजवानुर रहमान केस, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के नोबेल प्राइज चोरी.. जैसे मामले सीबीआई को सौंपे गए थे, लेकिन आज तक इंसाफ नहीं मिला..’ उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या के मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में हो. बता दें कि ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर अस्पताल की उस महिला चिकित्सक के घर जाकर उसके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बातचीत की, जिसका शव अस्पताल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था.
मृतक डॉक्टर के घर गईं दीदी
ममता बनर्जी दोपहर में बारह बज कर 45 मिनट पर ट्रेनी महिला डॉक्टर के घर पहुंचीं. ममता बनर्जी ने इस दौरान मृतक डॉक्टर के माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात की और उन्हें दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर कथित रूप से बलात्कार तथा हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार को सुबह संगोष्ठी कक्ष में मिला था. इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. उसे लेकर कहा जा रहा है कि उसने शराब पीकर पॉर्न देखी और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
Tags: Kolkata News, Mamata banerjee, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 14:43 IST