PM Modi Mann Ki Baat Live: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात का यह 113वां एपिसोड था. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा “आज एक बार फिर बात होगी – देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की. 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है .”
बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को पीएम मोदी ने 112 वें मनी की बात एपिसोड को संबोधित किया था. उस समय पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस के बारे में बात की थी.
मालूम हो कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के साथ-साथ 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है. इनमें चीनी, तिब्बती, फ्रेंच, इंडोनेशियाई, बर्मी, बलूची, अरबी, फारसी, पश्तो, दारी, और स्वाहिली शामिल हैं. मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों के माध्यम से होता है.