मदन राठौड़ ने खोला राज, बताया बीजेपी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक से क्यों चूकी?


जयपुर. News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज उस राज का खुलासा कर दिया कि आखिरकार पार्टी सूबे में लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें जीतने की हैट्रिक क्यों बनाने से क्यों चूक गई. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान पर जनता में भ्रम फैलाने का काम किया. निश्चित तौर पर उससे बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन जनता के बीच अब वह भ्रम खत्म हो गया है.

राठौड़ ने दावा किया है कि सूबे में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में सभी सीटें बीजेपी जीतेगी. इस दावे के पीछे तर्क देते हुए राठौड़ ने कांग्रेस को लेकर कहा कि ‘काठ की हांडी’ एक बार ही चढ़ती है. वह लोकसभा चुनावों में चढ़कर जल चुकी है. कांग्रेस ने जनता के बीच जो दुष्प्रचार किया था कि उसका असर खत्म हो चुका है. जनता हकीकत जान चुकी है. लिहाजा वे सभी छह की छह सीटें जीतेंगे. इसमें कोई शक नहीं है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *