मटन रोटी खा रहा संजय रॉय, सजा का नहीं कोई खौफ, जेल में काट रहा मौज


कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी पीजी ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या का आरोपी संजय रॉय फिलहाल इस वक्त जेल में पूरी तरह मौज काट रहा है. संजय रॉय कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में सेल नंबर 21 में बन्द है. बताया गया कि उसने कल रात जेल में मटन और रोटी खाई. सूत्रों के मुताबिक कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में सीबीआई टीम उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को कत्ल की सुबह 4 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसते हुए देखा गया है. सीबीआई की अब तक की पूछताछ में संजय रॉय ने कुछ खास राज नहीं उगले हैं.

वहीं आरोपी संजय राय की मां ने पहली बार खुलकर मीडिया से बात की और कहा कि उसके बेटे को इस कांड में जानबूझकर फंसाया गया है. जबकि संजय रॉय के कई पड़ोसियों ने बताया कि संजय रॉय का चाल-चलन ठीक नहीं था. वह बहुत ज्यादा शराब पीता था और शराब पीने के बाद उसका बर्ताव बहुत वहशी तरीके का हो जाता था. उसके पड़ोस की महिलाओं ने कहा कि वह आस-पड़ोस की महिलाओं को इतना घूरता था कि डर के मारे महिलाएं उसे देखकर अपने घरों के दरवाजे को बंद कर लेती थीं.

गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में एक सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. इस क्रूर घटना ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर गुस्सा पैदा किया है. जिसके विरोध में पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन किए गए. डॉक्टरों के संगठनों ने करीब एक हफ्ते से भी ज्यादा वक्त तक हड़ताल रखी. वहीं दूसरी ओर आरोपी की मां ने दावा किया कि घटना के बाद से उसने अपने बेटे को नहीं देखा है. ऐसे हालात में उसकी बेटियों ने भी उसे उसके हाल पर छोड़ दिया है.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:49 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *