भूल जाइये ‘वासेपुर’ और ‘फैमिली मैन’, मनोज बाजपेयी की ये सीरीज रही सबसे दमदार, डार्क कॉमेडी के साथ अंधा क्राइम


Manoj Bajpeyee

Image Source : INSTAGRAM
मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी के लिए साल 2024 काफी खास रहा है। इस साल मनोज बाजपेयी ने 2 फिल्में और 3 धाकड़ ओटीटी सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। लेकिन इस साल की शुरुआत मनोज बाजपेयी ने एक ऐसी सीरीज से की थी जिसके सामने ‘फैमिली मैन’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का जादू भी कमतर लगा है। इस सीरीज का नाम है ‘किलर सूप’। ये सीरीज 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में दमदार क्राइम प्लॉट के साथ डार्क कॉमेडी का मिक्शचर देखने को मिला था। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में पहली बार डबल रोल किया था। ये दोनों ही किरदार एक दूसरे से काफी अलग थे। लेकिन मनोज बाजपेयी ने इन दोनों ही किरदारों में ऐसी जान फूंकी थी कि सब तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे। 

ये है किलर सूप की किलर कहानी

इस सीरीज को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था। सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ कोंकणा सेन शर्मा, शयाजी शिंदे, अनुला नवेलकर, नासर, लाल और राजीव रविंद्रनाथन जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे। कहानी एक महिला के किरदार से शुरू होती है, जो कोंकणा सेन शर्मा ने निभाया है। ये महिला अपने मटन सूप से सभी को दीवाना बनाना चाहती है। हालांकि अभी तक उसे ऐसा सूप बनाना नहीं आता है। इसी के चलते वो एक खानसामा की मदद लेती है और सूप सीखना शुरू करती है। वहीं मनोज बाजपेयी ने फिल्म में डबल रोल निभाया है। कहानी किलर सूप से शुरू होती है और हत्या के मोड़ पर पहुंच जाती है। इस हत्या के बाद कहानी काफी गहरी हो जाती है और दिलचस्प भी। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 

आईएमडीबी पर मिली अच्छी रेटिंग

बता दें कि इस सीरीज में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को भी काफी तारीफें मिली थीं। साथ ही इस सीरीज की कहानी भी काफी दिलचस्प रही थी। सीरीज में मनोज बाजपेयी ने अपने दोनों ही किरदारों से लोगों के दिलों में कहानी की जगह बना दी थी। साथ ही कोंकणा सेन शर्मा और शयाजी ने भी अपनी एक्टिंग से किरदारों में जान फूंकी थी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद की गई थी। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 6.3 की रेटिंग दी गई है। कई लोगों ने मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को किलर सूप में गैंग्स ऑफ वासेपुर और फैमिली मैन से भी धाकड़ बताया था। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *