भारत में बसती है पोलैंड की आत्मा, World War-II से कनेक्शन, 10 प्वाइंट में सब


पीएम मोदी के दो दिन की पोलैंड और यूक्रेन यात्रा पर पहुंचे हैं. इसी दौरान भारत के एक गांव की पोलैंड से 79 साल पुराना कनेक्शन सामने आया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के गांव को पोलैंड की राजधानी वारसॉ में याद किया गया. महाराष्ट्र के वलीवडे-कोल्हापुर में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लगभग 6,000 पोलिश शरणार्थी पहुंचे थे. भारत के इस गांव ने दोनों बाहें खोलकर शरणार्थियों का स्वागत किया.

इस के बारे में वारसॉ में आज भी याद किया जाता है. यहां पर इस गांव से संबंधित कई स्मारक और श्रद्धांजलि स्थल उनकी यादों में बनाए गए हैं, जो कोल्हापुर के गांव में रहे और जिनकी यहीं पर निधन हो गया. अपने पोलैंड की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने उनलोगों से भी मुलाकात की, जिनके पूर्वज कोल्हापुर के शरणार्थी शिविर रह चुके थे.

आइए जानते हैं वलीवडे-कोल्हापुर का पोलैंड से संबंध-

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 13:59 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *