भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का ये है पूरा शेड्यूल, कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले


suryakumar yadav aiden markram- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का ये है पूरा शेड्यूल, कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

India vs South Africa Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। हालांकि अब दो दो टीमें बन गई हैं। इसलिए ज्यादातर खिलाड़ी एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। खास तौर पर तब, जब दो सीरीज बैक टू बैक लगी होती हैं। अभी भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज जारी है। इसलिए इस सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका नहीं जा रहे हैं। टी20 सीरीज का आगाज जल्द होने वाला है। आपको जानना चाहिए कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है और मुकाबले में भारत में कितने बजे से शुरू होंगे। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का ऐसा है पूरा शेड्यूल 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। इसके लिए भी सूर्यकुमार यादव के हाथों में कप्तानी सौंपी गई है। साथ ही टीमें नए और युवा खिलाड़ियों मौका देने का मन बीसीसीआई ने बनाया है। इस बीच जहां पहला मैच 8 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को हैं, वहीं आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। यहीं पर सीरीज का समापन हो जाएगा। 

अचानक तय की गई भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज 

वैसे ये सीरीज पहले से तय नहीं थी। लेकिन बाद में जब देखा गया कि भारतीय टीम की सीरीज बीच में काफी वक्त नहीं है तो साउथ ​अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर इस सीरीज की तैयारी की गई और आपसी स​हमति के बाद शेड्यूल जारी कर दिया गया। अब सीरीज करीब आ रही है। दिवाली के तुरंत बाद भारतीय टीम सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो जाएगी। सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम है, क्योंकि भारत के पास मौका होगा कि अपने युवा और नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को कठिन हालात में परखा जाए। 

भारत में रात साढ़े आठ बजे से शुरू होंगे मुकाबले 

इस बीच मैच की टाइमिंग की बात की जाए तो सीरीज के सारे मैच भारतीय समय अनुसार देर शाम साढ़े 8 बजे से शुरू होंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो मैच देर रात तक चल सकते हैं। भारत के में खेले जाने वाले टी20 मैच थोड़ा पहले शुरू होते हैं और जल्दी खत्म भी हो जाते हैं। इसलिए मैच देखने के लिए आपको रात में ज्यादा देर तक जागना नहीं पड़ता है। इस बीच सीरीज में काफी रोमांच देखने के लिए मिलेगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड, फिर केवल एक ही खिलाड़ी रह जाएगा आगे

इस बॉलर ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ हासिल किया नंबर-1 ताज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *