भारत-नेपाल बॉर्डर पर पिकअप में लोड हो रहे थे 70 बोरे, तभी पहुंची SSB और..


हाइलाइट्स

रक्सौल में बोरे में रखी जानवरों की हड्डियों को किया गया बरामद. कबाड़ी दुकान की आड़ में हो रहा था हड्डियों का काला कारोबार. धान के बोरे बताकर पिकअप वैन में हड्डियों के बोरे हो रहे थे लोड.

अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतमही गांव में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में जानवरों की हड्डियां बरामद की गई हैं. जानकारी के मुताबिक, भेलाही से नोनियाडिह जाने वाले रास्ते पर तिलावे पुल के नजदीक स्थित कबाड़ की एक दुकान में वर्षो से जानवरों की हड्डियों का अवैध कारोबार संचालित था. एक बार फिर यहां से भारी मात्रा में इन हड्डियों को जमा कर दूसरे जगह भेजने की तैयारी थी. लेकिन, इसी दौरान एसएसबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हड्डियों को बरामद किया.

पुलिस पदाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि कबाड़ दुकान संजय चौरसिया नाम का व्यक्ति संचालित किया करता है, जिसका घर भरतमही गांव में ही है. छापेमारी के बाद से संजय चौरसिया फरार है. इस छापेमारी से पहले सिसवा कैंप की टीम के द्वारा कैंप के पास से एक पिकअप वैन को भी पकड़ा गया है, जिस पर जानवरों की हड्डियों से भरे हुए 70 से अधिक बोरे लोड थे. वहीं, एक दूसरे पिकअप पर लोडिंग के दौरान कबाड़ में छापेमारी हो गई जहां पर सैकड़ों बोरों में जानवरों की हड्डियां बरामद की गयीं.

इसके बाद हड्डी कारोबारी के पत्नी से एसएसबी की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं, पिकअप चालक राजन कुमार पासवान ने बताया कि संजय चौरसिया नामक व्यक्ति उसे धान लोडिंग के नाम पर भाड़ा पर लेकर आया था. यहां आने पर जानवर की हड्डी लोड करने लगा, लेकिन तब तक एसएसबी की टीम ने छापेमारी कर दी. मौके पर मौजूद हरैया थाना के पुलिस पदाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि अभी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Tags: East champaran, Motihari news, Nepal Border



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *