टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20I मैच में इतिहास रचा था। टीम इंडिया ने संजू सैमसम के धमाकेदार शतक की बदौलत हैदराबाद में 6 विकेट खोकर 297 ठोक डाले थे। भारतीय टीम T20I क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सकी थी लेकिन 20 ओवर क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बना डाला था। अब एक और टीम ने टीम इंडिया जैसा धमाकेदार कारनामा कर दिया है। इस टीम ने T20I क्रिकेट में भारत के स्कोर के करीब पहुंचकर नया इतिहास रच दिया है।
ये टीम भले ही टीम इंडिया की तरह 300 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकी लेकिन T20I क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नया इतिहास रचने वाली ये टीम कोई नौसिखिया टीम नहीं बल्कि क्रिकेट जगत की जानी-मानी टीम है। हम बात कर रहे हैं जिम्बाब्वे की टीम की जिसने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर B 2024 के दूसरे मैच में 286 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जिम्बाब्वे ने 5 विकेट खोकर ये विशाल स्कोर खड़ा किया और T20I क्रिकेट में अफगानिस्तान को पछाड़ते हुए T20I की तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला।
T20I क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें
- 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023, एशियन
- 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
- 286/5 – जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स, नैरोबी, 2024
- 278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
- 278/4 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफ़ोव काउंटी, 2019
- 268/4 – मलेशिया बनाम थाईलैंड, हांग्जो, 2023, एशियन गेम्स
- 267/3 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मरुमानी ने धमाकेदार पारी खेली। बेनेट ने महज 35 गेंदों पर 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से 91 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, मरुमानी ने 37 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 86 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 145 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम T20I क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत ने ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा