अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर पुलिस ने बीते 25 जुलाई को पुष्कर थाना इलाके में एक युवक की हुई हत्या के मामले का पर्दाफाश कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी देवर और मां के साथ मिलकर की थी. मृतक की पत्नी का अपने देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन उसका पति इस प्रेम कहानी में रोड़ा बना हुआ था. लिहाजा कहानी उसने अपने प्रेमी और मां के साथ मिलकर पति की बलि ले ली. फिर शव को नागौर जिले में ले जाकर गाड़ दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 25 जुलाई को डाबला की ढाणी मोतीसर कैलाश बावरिया की हत्या कर दी गई थी. यह हत्या कैलाश की पत्नी नाथी देवी ने अपने प्रेमी देवर राजू और अपनी मां मीरा के साथ मिलकर की थी. फिर अपने पाप को छिपाने के लिए देवर के सहयोग से कैलाश के शव को नागौर जिले में अपने गांव में ले जाकर दफन कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पार्टी में की पति की हत्या
एएसपी कुमार ने बताया कि इस मामले की गहनता से पड़ताल करने पर पता चला कि कैलाश की पत्नी के अपने देवर राजू से नाजायज संबंध थे. इसको लेकर अक्सर उसका कैलाश के साथ झगड़ा होता था. बीते 25 जुलाई की रात को नाथीदेवी, उसकी मां मीरा और पति कैलाश ने शराब पार्टी की थी. उस दौरान नाथीदेवी और उसकी मां ने मौका देखकर कैलाश की गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में शव को नागौर जिले में ले जाकर दफना दिया था.
पत्नी ने दो दूसरे लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
उसके बाद नाथीदेवी ने 31 जुलाई को स्थानीय पुलिस थाने में सुल्तान ओम रावत और उसके बहनोई के खिलाफ कैलाश की हत्या करने तथा उसको धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण रामचंद्र और थानाप्रभारी राकेश यादव को सौंपी गई. उन्होंने जब केस की कड़ियां जोड़ी तो केस आइने की तरह साफ हो गया. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों ने योजनाबद्ध तरीके से किए गए इस पूरे हत्याकांड को पूरी तरह से खोलकर रख दिया.
Tags: Ajmer news, Love Story, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 13:31 IST