सुहाना खान से लेकर अनन्या पांडे, अगस्त्य नंदा तक इंडस्ट्री में नई जनरेशन के कई स्टारकिड अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। ज्यादातर स्टार्स के बच्चे खुद भी स्टार बन चुके हैं, लेकिन इंडस्ट्री में आज भी एक स्टारकिड ऐसी है, जिसने अब तक फिल्मों से दूरी बना रखी है। फोटो में अपने भाई के साथ नजर आ रही ये लड़की वही स्टारकिड है, जिसे अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए शायद बॉलीवुड का हर डायरेक्टर रेडी बैठा होगा, लेकिन अब तक इसने बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है। जबकि, इस प्यारी सी बच्ची के नाना-नानी, मामा-मामी सब स्टार हैं और अब तो भाई भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुका है। क्या आपने फोटो में नजर आ रही इस बच्ची को पहचाना?
इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक
फोटो में अपने भाई के साथ नजर आ रही ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की नातिन और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की भांजी नव्या नंदा हैं, जो आज इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं, लेकिन अब तक इन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है। जबकि, नव्या के छोटे भाई अगस्त्य नंदा जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू कर चुके हैं।
भाई अगस्त्य संग नव्या की चाइल्डहुड फोटो वायरल
फोटो में नव्या नंदा अपने भाई अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में अगस्त्य, नव्या को पकड़कर अपनी बड़ी बहन को किस करते नजर आ रहे हैं, जबकि वह कुछ इरिटेडेड लग रही हैं। दोनों की ये क्यूट चाइल्डहुड फोटो अक्सर इनके फैंस के बीच छाई रहती है। नव्या और अगस्त्य श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बच्चे हैं। अगस्त्य जहां अपना डेब्यू कर चुके हैं तो वहीं नव्या बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। इसके अलावा वह अपना पॉडकास्ट भी चलाती हैं।
लंदन से की पढ़ाई
नव्या नंदा का जन्म 6 दिसंबर 1997 को हुआ था, वह 26 साल की हैं। नव्या ने लंदन के Seven Oaks स्कूल से पढ़ाई की है। इसी स्कूल से शाहरुख और गौरी के बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान ने भी पढ़ाई की है और नव्या के भाई अगस्त्य ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है। सुहाना-आर्यन, नीसा देवगन की ही तरह नव्या भी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से हैं। ऐसे में फैंस बेसब्री से उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।