'भगवान हनुमान के आशीर्वाद से साजिश विफल', मनीष सिसोदिया बोले- साजिश विफल


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को 17 महीने के लंबे अंतराल के बाद जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याच‍िका मंजूर होने के बाद दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम जेल से बाहर आए हैं. तिहाड़ जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की कमान संभाल ली है. दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सिसोदिया अभी से एक्टिव हो गए हैं, ताकि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में फिर से जान फूंकी जा सके. जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. वह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज पहुंचे, जहां उन्‍होंने लोगों के साथ सीधा संवाद किया. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव तक उन्‍हें जेल में रखने की साजिश रची गई थी, लेकिन भगवान हनुमान के आशीर्वाद से साजिश विफल हो गई.

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने पदयात्रा अभियान के तहत पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और कहा कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव तक उन्हें जेल में रखने की भाजपा की साजिश विफल हो गई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किसी भी पार्टी नेता का नाम लिये बिना कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों ने उनके और केजरीवाल के खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए हैं, जो आतंकवादियों व मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस का Big डिसीजन, अरविंद केजरीवाल से लेकर सिसोदिया तक का लड़ रहे केस

’17 महीने बाद आया हूं’
मनीष सिसोदिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं 17 महीने बाद पटपड़गंज के अपने भाइयों और बहनों के बीच आया हूं. उन्होंने (भाजपा ने) मुझे दिल्ली विधानसभा चुनाव तक किसी भी तरह फर्जी मामलों में जेल में रखने की कोशिश की, लेकिन बजरंगबली और राम जी के आशीर्वाद के कारण उनकी सभी साजिशें विफल हो गईं.’ उन्होंने कहा कि AAP संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. लोगों ने सिसोदिया का माला पहनाकर स्वागत किया और कुछ महिलाओं ने उन्हें राखी भी बांधी.

‘परेशानी हो तो संपर्क करें’
मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का हालचाल जाना और कहा कि अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो वे उनसे संपर्क करें. पटपड़गंज के वेस्ट विनोद नगर इलाके में सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात की तो आप कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, ‘मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल जी आएंगे.’

(इनपुट: भाषा)

Tags: Delhi Elections, Delhi news, Manish sisodia



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *