कांचीपुरम. धार्मिक भावना को आहत करने के लिए लोग इस हद तक जा सकते हैं? कोई विश्वास नहीं कर सकता है. तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में मां पार्वती का उत्सव मनाया जा रहा था. इसके लिए हिन्दू देवी-देवताओं से सजे पोस्टर सड़क के किनारे लगाया गया था. तभी लोगों की नजर इस पोस्टर के एक ऑड तस्वीर पर गई. देवताओं के पोस्टर इस पोस्टर पर माथे पर कलश लिए पीला ड्रेस पहने पॉर्नस्टर मिया खलीफा की तस्वीर लगी हुई थी.
तामिलनाडु के कांचीपुरम में ‘आदि’ उत्सव मनाया जा रहा था. इसमें तमिलनाडु के हर कोने के लोग मंदिरों में देवी अम्मान (मां पार्वती) की पूजा करते हैं. यह एक पद यात्रा वाला पूजा होता है. इसमें लोग अपने घरों से नंगे पांव पैदल मंदिर में माता अम्मान की पूजा करने के लिए जाते हैं. उत्सव का आयोजन आमतौर पर प्रत्येक गांव में भव्य होता है, जिसमें हजारों लोग कई दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में शामिल होते हैं.
मिया खलीफा की तस्वीर होर्डिंग पर
इन्हीं भव्य आयोजनों में तामिलनाडु के कुरुविमलाई के नागथम्मन और सेलियाम्मन मंदिरों शामिल थे. भक्तों ने काफी जोश से इसकी तैयारी की थी. उत्सव के लिए लाइट वाले होर्डिंग तैयार भी तैयार किए, ताकि दूर-दूर से भक्तों को नजर आ सके. लेकिन क्या पता था कि सोशल मीडिया के जमाने में थू-थू होने लगेगी और पुलिस को एक्शन लेनी पड़ जाएगी. मिया खलीफा की तस्वीर होर्डिंग पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ लगाया गया था.
Kuruvimalai, Tamil Nadu: An image of Mia Khalifa was used on a hoarding for the Aadi Perukku festival carrying a traditional milk vessel. Magaral Police Station removed the hoarding pic.twitter.com/xYRcuJqIOb
— IANS (@ians_india) August 8, 2024