ब्राजील में दर्दनाक हादसा, 62 लोगों को ले जा रहा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त


Image Source : FILE AP
Brazil Plane Crash (सांकेतिक तस्वीर)

Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाउलो इलाके के विन्हेडो में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अग्निशमन दल ने विमान विन्हेडो शहर में गिरने और विमान के अगले हिस्से से धुआं निकलने की पुष्टि की। एयरलाइन VoePass ने एक बयान में पुष्टि की कि साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस के लिए रवाना हुआ प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 58 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।

ऐसे हुआ हादसा

कहा जा रहा है कि, विमान क्रैश होने के कारण कई घरों को नुकसान हुआ है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियों में लोगों से एक मिनट का मौन रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें:

भारत और शेख हसीना को अच्छे नजरिए से नहीं देखेंगे बांग्लादेश के लोग, BNP नेता ऐसा क्यों कहा?

घबराए बांग्लादेशी नागरिकों ने किया भारत में घुसने का प्रयास, BSF ने रोका तो लगाए नारे; देखें VIDEO

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *