बॉलीवुड-हॉलीवुड और कोरियन देख हो गए बोर, ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, देखें साउथ की ये नई फिल्में-सीरीज


Latest OTT releases Malayalam- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज

ओटीटी दर्शकों को के लिए खुशखबरी है। इस बार सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी कई साउथ की धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। इन मजा आप घर बैठें ले सकते हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री सालों से लगातार बेहतरीन कंटेंट लोगों को पेश कर रहा है, लेकिन कुछ सालों से साउथ की फिल्मों का बोल बाला देशभर में हो रहा है जो सभी का ध्यान खींचे हुए है। दर्शक अब बॉलीवुड, हॉलीवुड और कोरियन नहीं बल्कि मॉलीवुड की नई रिलीज का इंतजार करते हैं। खासकर जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं। इन धमाकेदार फिल्मों और सीरीज को आप नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

गगनचारी:

अरुण चंदू द्वारा निर्देशित और चंदू और शिव साई द्वारा लिखित Gaganachari मलयालम साइंस फिक्शन कॉमेडी दर्शकों को 2050 के दशक के केरल में ले जाती है, जहां तीन लड़के एक रहस्यमय एलियन से मिलते हैं। गोकुल सुरेश, अजु वर्गीस, अनारकली मरीकर और के.बी. गणेश कुमार की फिल्म ‘गगनचारी’ जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के चार महीने बाद ओटीटी पर आ रही है। ये अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 नवंबर को देख सकते हैं।

लेवल क्रॉस:
अरफाज अयूब द्वारा लिखित और निर्देशित, Level Cross में आसिफ अली, अमला पॉल और शराफ यू धीन एक साथ नजर आए हैं जबकि संगीत विशाल चंद्रशेखर ने दिया है। ट्यूनीशिया में शूट की गई ‘लेवल क्रॉस’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

लिटिल हार्ट्स:
एबी ट्रीसा पॉल और एंटो जोस परेरा द्वारा निर्देशित और राजेश पिन्नादन द्वारा लिखित Little Hearts रोमांटिक कॉमेडी का निर्माण सैंड्रा थॉमस प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। इसमें शेन निगम और महिमा नांबियार मुख्य भूमिका में हैं। ‘लिटिल हार्ट्स’ 7 जून, 2024 को रिलीज के बाद अब ओटीटी पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू कर दी।

भरतनाट्यम:
कृष्णदास मुरली द्वारा निर्देशित और निर्देशित Bharathanatyam कॉमेडी-ड्रामा थॉमस थिरुवल्ला और सैजू कुरुप द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में सैजू कुरुप, साईकुमार, कलारंजिनी और श्रीजा रवि मुख्य भूमिकाओं में हैं। 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर 1 नवंबर से स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म का संगीत सैमुअल एबी ने तैयार किया है जबकि बबलू अजू और शफीक वी बी ने एडिटिंग की है।

गोलम:
समजाद द्वारा निर्देशित, जिन्होंने अपने निर्देशन की पहली फिल्म Golam में पटकथा का सह-लेखन भी किया है। इस सस्पेंशन थ्रिलर में रंजीत सजीव, सनी वेन, दिलीश पोथन, एलेन्सियर ले लोपेज और सिद्दीकी हैं। ‘गोलम’ ने हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीमिंग शुरू की है, जिसमें सस्पेंशन भरपूर कहानी दिखाई है। इसे प्राइम वीडियो पर, 5 नवंबर को देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *