जयपुर. बॉलीवुड स्टार अहाना कुमरा ने News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर अपने फिल्मी सफर पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें राजस्थान क्यों पसंद है? बॉलीवुड की ‘बेबाक’ छोरी सत्र में अहाना ने खुलकर अपनी जिंदगी से जुड़े सवालों का जवाब दिए. ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों के जरिये अपनी कला का जलवा बिखरने वाली अहाना ने संवाद के इस सफर में अहाना ने अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर थियेटर तथा ओटीटी समेत बॉलीवुड को लेकर बातें साझा की.
करीब दस साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अहाना ने कहा कि उन्होंने 14 साल की उम्र से थिएटर करना शुरू कर दिया था. अहाना ने अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर ताया कि वह बहुत ट्रेवल करती हैं. बकौल अहाना उन्होंने अपनी मां और बहन से एक चीज सीखी है कि बेधड़क खाओ जो खाना है लेकिन सुबह उठकर एक्सरसाइज जरुर करो. सूरज को देखो.
#Exclusive #News18 राइजिंग राजस्थान 2024
महामंच पर बॉलीवुड अदाकारा अहना ने OTT के चैलेंज पर की खुलकर बात #AahanaKumara #News18RisingRajasthan #News18Rajasthan pic.twitter.com/YBtEYEev14— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) August 13, 2024