बॉलीवुड फिल्मों के इन 13 डायलॉग को सुनकर उबलेगा खून, रगों में लहू बनकर दौड़ेगी देशभक्ति


Independence day - India TV Hindi

Image Source : X
इन फिल्मों के डायलॉग हैं जोश से भरे।

देश 15 अगस्त, 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोग बीतते दिनों के साथ ही जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने बार-बार हमें सही गानों और फिल्मों के जरिए देशभक्त का अहसास कराया और अब एख फिर इस जोश और जुनून की भावना को देशवासियों में भरने का मौका आ गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले ही हम आपकी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मों के 13 मशहूर डायलॉग लेकर आए हैं, जिन्हें सुनते ही आपकी रगों में देशभक्ति दौड़ जाएगी। 

फिल्म- मां तुझे सला

‘तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे।’

फिल्म- तहलका

‘बेचकर ईमान कमाई दौलत तो इंसान क्या, नमक खाया जिस वतन का, उसी का न हुआ तो मुसलमान क्या!’

फिल्म- बेबी

‘रिलीजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।’

फिल्म- क्रांतिवीर

‘ये मुस्लमान का खून ये हिंदू का खून…बता इसमें मुसलमान का कौन सा हिंदू का कौन सा? बता!’

फिल्म- गदर एक प्रेम कथा

‘अगर आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है तो इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।’

फिल्म- ‘उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक’

‘फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का अंतर होता है।’

फिल्म- चक दे इंडिया

‘मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं, न दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया।’

फिल्म- रंग दे बसंती

‘अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है… जो देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है।’

फिल्म- शौर्य

‘शौर्य सिर्फ किसी को मार गिराने का नहीं कहते, शौर्य सिर्फ सलामी देने को नहीं कहते… शौर्त को हमारे बहुत अंदर है…एक हौसला। एक हिम्मत।’

फिल्म- लक्ष्य

‘ये इंडियन आर्मी है। हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं।’

फिल्म- भारत

‘देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता।’

फिल्म- पुकार 

‘ये वीर शिवाजी की, राणा प्रताप जैसे बहादुरों की सरजमीं है, जिसे भगत सिंह, आजाद अशफाकुल्लाह खां ने अपने खून से सींचा है। हमें कोई तोड़ नहीं सकता। हम हिंदुस्तानी एक और एक ही रहेंगे।’

फिल्म- कांटे

‘हिंदुस्तान जैसा भी हो। उसे दो चीजें बिल्कुल पसंद नहीं। एक क्रिकेट में हार। दूसरा अपने देश पे वार।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *