बॉलीवुड का नया हाईटेक ‘गुंडा’, विलेन बनकर सोनू सूद से लेगा टक्कर, ‘फतेह’ में हुई एंट्री


sonu sood

Image Source : INSTAGRAM
साइबर फ्रॉड बनकर छाएंगे सूरज जुमानी!

सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म साइबर-थ्रिलर ‘फतेह’ इन दिनों काफी चर्चा में है। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों ही फतेह का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें सोनू सूद एक्शन मोड में नजर आए और हर तरफ छा गए। सोनू सूद के फैंस के बीच फतेह की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब तक इस फिल्म के तीन गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। लेकिन, अब जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है, वह है ‘फतेह’ का हाईटेक विलेन, जो इस फिल्म में सोनू सूद को टक्कर देता दिखाई देगा। फिल्म में विलेन का रोल किसने निभाया है, इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है।

कौन है फतेह का गुंडा?

पिछले कुछ दिनों में कई एक्टर ऐसे रहे, जिन्होंने विलेन बनकर फिल्मी दुनिया में नई पारी शुरू की। ऐसे में अब फतेह के गुंडे की भी काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर फतेह का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू सूद, विलेन को हथौड़ी से घसीटते नजर आ रहे हैं। ‘फतेह’ का ये हाईटेक गुंडा सूरज जुमानी हैं, जो फिल्म में सोनू सूद को जबरदस्त टक्कर देते दिखाई देंगे और उनके साथ माइंड गेम भी खेलते नजर आएंगे।

फतेह में हाईटेक विलेन की भूमिका में हैं सूरज जुमानी

फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से सूरज जुमानी चर्चा में छाए हुए हैं। चेन्नई के रहने वाले सूरज जुमानी ने एमबीए के बाद फिल्मों का रुख किया और अब फतेह में एक हाईटेक क्रिमिनल के रोल से दर्शकों को दहलाने और सोनू सूद से पंगा लेने को तैयार हैं। फिल्म में वह एक बड़े साइबर फ्रॉड के किरदार में दिखाई देंगे। इससे पहले सूरज ‘आई लव दुबई’, ‘आई लव दुबई 2.O’ और ‘काली तेरी’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

fateh

Image Source : INSTAGRAM

सोन सूद की फिल्म ‘फतेह’ का वायरल पोस्टर।

क्या होगी फतेह की कहानी?

बता दें, फतेह में सोनू सूद और सूरज जुमानी के अलावा विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में हैं। फतेह में सोनू सूद लीड रोल में हैं और उनके अपोजिट जैकलीन फर्नांडिस दिखाई देंगी। फिल्म में सोनू सूद ने एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है, जो पंजाब के एक गांव में रहता है। लेकिन, इसी गांव की एक लड़की जब साइबर क्राइम सिंडिकेट का शिकार हो जाती है तो वह खुशी नाम की एथिकल हैकर के साथ मिलकर विलेन्स पर कहर बरपाता है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *