फिल्म ‘कंगुवा’ इस साल की मच अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म की पैन इंडिया रिलीज का लोगों को इंतजार है। फिल्म की रिलीज को सिर्फ एक दिन ही बचा है। इस फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के साथ दिशा पाटनी भी लीड रोल में नजर आएंगी। ‘कांगुवा’ फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में ‘योलो- यू ओनली लिव वन्स’ गाना रिलीज किया है। इस गाने में सूर्या और दिशा पाटनी साथ नजर आ रहे हैं। ये फिल्म का दूसरा सिंगल ट्रैक है। इस एनर्जेटिक ट्रैक में सूर्या और दिशा की जोड़ी कमाल की लग रही है, लेकिन इस गाने को लेकर सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जाहिर की है और इसकी वजह दिशा पाटनी के कपड़ों से जुड़ी हुई है।
इस गाने पर हुई आपत्ति
इस गाने की रिलीज के बाद ट्रैक को CBFC द्वारा चेक किया गया है, जिसमें दिशा पाटनी का डीप क्लीवेज एक्सपोजर दिखाई दिया। इस मुद्दे को सीबीएफसी ने उठाया है। सीबीएफसी ने इस पर सख्ती से आपत्ति जाहिर की है। CBFC ने इस हिस्से को तीन सेकंड के लिए मोडिफाई या हटाने की सलाह दी है, लेकिन आखिरी फैसला प्रोड्यूसर पर छोड़ दिया है। ‘कंगुवा’ फिल्म के दिशा पाटनी के ग्लैमरस गाने में दिखे शानदार लुक ने सेंसरशिप विवाद जरूर खड़ा किया, लेकिन इस गाने को बार-बार देखा भी जा रहा है। बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं और फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘कांगुवा’ 14 नवम्बर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज को सिर्फ एक दिन ही अब बचा रह गया है। ‘कंगुवा’ इस साल की सबसे सबसे महंगी फिल्म में से एक है। ‘सिंघम अगेन’ के बाद ये फिल्म भी 350 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 देशों में की गई है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड से तकनीकी एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म की कास्ट काफी बड़ी है। इसमें 10 हजार कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं। मेकर्स का दावा है कि फिल्म में सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक देखने को मिलने वाली है। फिल्म 1000 साल की कहानी पेश करेगी, जो दो टाइमलाइन में चलेगी।