बेस्ट ड्रामा सीरीज बनने से चूका अनिल कपूर की वेब शो, जानें किसने मारी बाजी


the night manager- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
आदित्य रॉय कपूर, सोभिता धूलिपाला और अनिल कपूर।

आदित्य रॉय कपूर, सोभिता धूलिपाला और अनिल कपूर अभिनीत ‘द नाइट मैनेजर’ वेब सीरीज अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2024 में पहुंची थी। बेस्ट ड्रामा सीरीज की श्रेणी में ये फिल्म नामित थी। लोगों को उम्मीद थी कि ये सीरीज ये अवॉर्ड हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सीरीज को वहां तक पहुंच कर भी एक कदम की दूरी पर हार का सामना करना पड़ा।  फ्रांसीसी शो ‘लेस गौट्स डी डियू’ (ड्रॉप्स ऑफ गॉड) ने बाजी मारी और बेस्ट ड्रामा सीरीज बन गई। अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2024 14 श्रेणियों में भारत की एकमात्र प्रविष्टि ‘द नाइट मैनेजर’ थी। 

अवॉर्ड जीतने से चूकी भारतीय सीरीज

संदीप मोदी और प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज जॉन ले कैरे के उपन्यास और ब्रिटिश शो ‘द नाइट मैनेजर’, दोनों का रूपांतरण है। न्यूयॉर्क में सोमवार की रात आयोजित इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी भारतीय अभिनेता और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने की। वीर दास ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार भी जीता था। इस बार की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार ने सोशल मीडिया मंच एक्स के अपने आधिकारिक पेज पर विजेता का नाम साझा किया है। पोस्ट में लिखा गया, ‘लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड)’ को ‘ड्रामा सीरीज’ के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार दिया गया है।

सिर्फ इस भारतीय सीरीज को मिला है ऐमी अवॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2024 की बेस्ट ड्रामा सीरीज की श्रेणी में अन्य नामांकित शो में ऑस्ट्रेलिया से ‘द न्यूजरीडर – सीजन- 2’ और अर्जेंटीना से ‘इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो’ (सीजन-2) शामिल थे। शेफाली शाह द्वारा अभिनीत ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन-1, सर्वश्रेष्ठ ‘ड्रामा सिरीज’ (2020) के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र भारतीय वेब सीरीज है। अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों के लिए बेल्जियम, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, जापान और जर्मनी जैसे देशों से नामांकन किया गया था। 

अनिल कपूर को हुई थी खुशी

बता दें, नॉमिनेशन मिलने के बाद अनिल कपूर काफी उत्साहित थे। अनिल कपूर ने बयान जारी करे के कहा था, ‘यह मेरे ध्यान में लाया गया है कि द नाइट मैनेजर के हमारे भारतीय रूपांतरण को अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। मुझे याद है कि जब ये रोल ऑफर हुआ था तो मैं उलझन में था। इसने मुझे एक जटिल किरदार निभाने का अवसर दिया, लेकिन दूसरी ओर ह्यूग लॉरी द्वारा इतनी कुशलता से निभाए गए किरदार में नयापन और प्रामाणिकता जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी भी दी। दुनिया भर के प्रशंसकों से मिले जबरदस्त प्यार के अलावा एमी से यह मान्यता एक बड़ी उपलब्धि है। कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है… मैं पहले से कहीं ज्यादा उत्साहित और उत्सुक हूं कि आगे क्या होने वाला है।’ फिलहाल एक्टर की इच्छा पूरी नहीं हो सकी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *