बेरहम पति की खौफनाक हरकत, पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा, देखते रहे लोग


नागौर. नागौर के पांचौड़ी थाना इलाके में एक पति की क्रूरता सामने आई है. यहां एक पति ने मामूली बात पर खफा होकर पत्नी के साथ ऐसी हरकत कर डाली कि जिस किसी ने इसे देखा उसका कलेजा कांप उठा. इस पति ने अपनी पत्नी को बाइक से रस्सी से बांधकर घसीटा. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अुनसार पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटने वाला युवक नाहरसिंहपुरा निवासी प्रेमाराम मेघवाल आदतन नशेड़ी है. उसकी 10 महीने पहले ही दिल्ली निवासी युवती से शादी हुई हैण् प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसकी पत्नी उससे जिद करके जैसलमेर में रहने वाली अपनी बहन से मिलने की लिए जा रही थी. प्रेमाराम ने इसके लिए उसे मना कर दिया. लेकिन फिर भी वह नहीं मानी.

लोगों देखा लेकिन किसी ने नहीं छुड़ाया
वह वहां जाने के लिए तैयार हो गई. इससे पति प्रेमाराम को गुस्सा आ गया. उसने रस्सी से पत्नी के दोनों पैर अपनी मोटरसाइकिल के पीछे बांध दिए। फिर उसे तेज रफ्तार में बाइक चलाकर उसे सरे राह घसीटा है. प्रेमाराम की इस हैवानियत को लोगों देखा लेकिन किसी ने उसे छुड़ाया नहीं. बल्कि उसका वीडियो जरुर बना लिया. बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद जल्द ही यह वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस ने मामला पांचौड़ी थाना इलाके का होने के कारण आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

आरोपी प्रेमाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस ने बताया कि उसके बाद आरोपी प्रेमाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है. घटना के समय भी आरोपी पति नशे में बताया जा रहा है. घटना के पीछे और क्या कारण थे उनको भी देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।. उल्लेखनीय है पति की हैवानियत के पहले भी कई मामले राजस्थान में सामने आ चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:20 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *