वरुण धवन की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने के लिए जद्दोजहद कर रही है। ‘बेबी जॉन’ ने जहां पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं अब, फिल्म के दूसरे का बिजनेस रिपोर्ट सामने आ चुका है। ओपनिंग डे पर वरुण धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन ‘बेबी जॉन’ की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। यहां देखें वरुण धवन,कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की कमर्शियल एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ के 2 का कलेक्शन।
बेबी जॉन का दूसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ने पहले दिन जहां सिर्फ 12 12.5 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेबी जॉन ने अपने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन 26 दिसंबर को 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की कमाई में पहेल दिन के मुकाबले 60% गिरावट देखने को मिली है। एटली की 2016 की तमिल हिट ‘थेरी’ का रिमेक ‘बेबी जॉन’ लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।
बेबी जॉन डे 2 हिंदी (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
बेबी जॉन की गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को कुल 11.09% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। वहीं, 25 दिसंबर, 2024 को 24.97% ऑक्यूपेंसी थी।
- सुबह के शो: 5.85%
- दोपहर के शो: 11.23%
- शाम के शो: 11.09%
- रात के शो: 16.17%
बेबी जॉन के बारे में
वरुण धवन अभिनीत इस फिल्म को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने 1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत बनाया है। ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे ‘पुष्पा 2’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसका प्रीमियर रिलीज से 20 दिन पहले हुआ था।