Delhi Police: रिश्तेदारों के दबाव में आकर 20 वर्षीय युवक ने एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसके चलते उसकी मां लगभग मरणासन्न हालत में पहुंच गई. वहीं जांच में जब यह पूरा मामला खुलकर आया, तो सच जानकार पुलिस के तमाम अधिकारी भी सन्न रहे गए. दरअसल, यह मामला दिल्ली के द्वारका जिले के अंतर्गत आने वाले नजफगढ़ इलाके का है. बीते दिनों, पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलती है कि इलाके से 20 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चलता है कि लापता युवक का नाम आर्यकांत है और वह वाराणसी के एक कॉलेज में बीसीए सेकेंड इयर का छात्र है. इसके साथ, वह परिवार की आर्थिक मदद के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम भी करता है. परिजनों ने बताया कि वह सात अगस्त को परीक्षा देने के लिए घर से वाराणसी के लिए रवाना हुआ था. इसके बाद से उसका फोन स्विचऑफ है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना दी.
वहीं, 20 वर्षीय बेटे के लापता होने की वजह से मां की हालत इस कदर खराब हुई कि उसको एम्स में भर्ती कराने की नौबत आ गई. पूरा मामला जानने के लिए पुलिस ने युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी.
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 18:30 IST