बेउर जेल के बाहर खड़े रहे अनंत सिंह के जुड़वा बेटे, जानिये क्या करते हैं


हाइलाइट्स

बेउर जेल से पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई के बाद बेटे अभिषेक और अंकित ने उनका स्वागत किया. अनंत सिंह के बेटे अभिषेक ने कहा-हमें विश्वास था कि पापा बाहर आएंगे, भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.

पटना. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले और निकलते ही कहा कि बढ़िया लग रहा है. इसके बाद यहां से ही वो अपने पैतृक गांव लदमा के लिए रवाना हो गए. बतादें कि बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने AK-47 और आवास से बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के केस में उन्हें बरी कर दिया था. अब पूर्व विधायक के खिलाफ अब एक भी केस पेंडिंग नहीं है. अनंत सिंह जब जेल से बाहर आ रहे थे उनके स्वागत में उनके दोनों बेटे भी पहुंचे थे. अनंत सिंह के साथ ही उनके दोनों बेटों के बारे में लोग जानने समझने की कोशिश करते देखे गये.

सादे लिबास में अपने अंगरक्षकों से घिरे उनके बेटों ने अपने पिता अनंत सिंह का स्वागत किया. इस मौके पर अनंत सिंह के बेटे अंकित कुमार ने कहा कि हमें कोर्ट पर भरोसा था. हमारे परिवार को विश्वास था कि पापा जेल से बाहर आएंगे. भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. बता दें कि अनंत सिंह की रिहाई के दौरान ये दोनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. अनंत सिंह के दोनों अभिषेक और अंकित के बारे में हम भी आपसे कुछ विशेष जानकारी साझा करते हैं.

बाहुबली अनंत सिंह के दोनों बेटे जुड़वां हैं. दोनों की ही उम्र 24 साल है और उनके जन्म के बीच केवल एक मिनट 15 सेकंड का अंतर है. ये दोनों भाई उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एमिटी में पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. इन दोनों की खासियत ये है कि वह एक जैसे दिखते भी हैं और दोनों की स्टाइल भी एक जैसी ही है. कई बार इन्हें देखकर लोगों को ये धोखा हो जाता है कि उनमें अभिषेक कौन है और अंकित कौन है. हालांकि, दोनों के हेल्थ कंडिशन में फर्क है.

वर्ष 2022 में जब अनंत सिंह की विधायकी चली गई तो इनकी जगह पत्नी नीलम देवी ने चुनाव लड़ा. उस समय अभिषेक और अंकित बेहद एक्टिव रहे. मां के साथ साये की तरह रहे और उनकी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश तो की ही साथ ही राजनीति की ट्रेनिंग भी लेते देखे गए थे. दरअसल, उस समय अभिषेक और अंकित दोनों ही लोगों से काफी विनम्र व्यवहार कर रहे थे. बुजुर्गों के पैर छूने से लेकर युवाओं से घुलने-मिलने तक, सब अंदाज उनके भविष्य का संकेत कर रहा था.

हालांकि, हाल में ही जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आने वाले समय में दोनों राजनीति में आएंगे, इस पर अनंत सिंह के बेटे अभिषेक ने कहा कि राजनीति में आने के बारे में अभी कुछ भी नहीं कह सकते. समय के अनुसार इसका फैसला लेंगे. खास बात यह भी बता दें कि अभिषेक और अंकित राजनीति में अपना हीरो अपने पिता को ही मानते हैं. बहरहाल, इन दोनों के इनकार के बाद भी मीडिया में ये चर्चा हो रही है कि क्या अनंत सिंह के बाद उनके बेटे भी राजनीति में उतरेंगे?

Tags: Anant Singh, Bihar News, Bihar politics



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *