नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करने वाली विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने महिला पहलवानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. आरोप के मुताबिक जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाहियां होनी हैं, उनकी सुरक्षा हटा ली गई है.
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की शुक्रवार को गवाही होनी है. इससे पहले गुरुवार को महिला पहलवानों की सुरक्षा का मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में आया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने पहलवानों की अर्जी पर अंतरिम आदेश पारित कर पुलिस को पहलवान को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक सुरक्षा बरकरार रहेगी.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है. अगर सुरक्षाकर्मी के पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच होगी. पहलवानों को भी इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.
इस बीच, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक दोनों ने गुरुवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक जैसे पोस्ट किए. दोनों महिला पहलवानों ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियां होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है.’ विनेश और साक्षी ने इस पोस्ट को दिल्ली पुलिस को टैग किया.
महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय तक धरना दिया था. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था.
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Sakshi Malik, Vinesh phogat, Women wrestler
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 22:21 IST