उदयपुर. बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है. वे सलूंबर से विधायक थे. बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर उन्हें तत्काल उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया. वहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि मीणा को हार्ट अटैक आया था. उससे उनका निधन हो गया. विधायक के निधन का समाचार सुनते ही वहां बीजेपी पदाधिकारियों और उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. भाजपा के जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 06:40 IST