BHU Admission 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) आज यानी 17 अगस्त को अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए सीट अलॉटमेंट के राउंड 1 का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फॉर्म भरना चाहते हैं, वे BHU UG की आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देख सकेंगे.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bhu.ac.in/Site/Home के जरिए भी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देख सकते हैं. सीट अलॉटमेंट उम्मीदवारों के CUET UG अंकों, उनकी मेरिट रैंक, चुने गए पाठ्यक्रमों और वरीयताओं पर आधारित होगा. सीट अलॉटमेंट की पुष्टि करने के लिए छात्रों को 20 अगस्त (शाम 5:00 बजे) तक स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें और वह भी समय पर, ऐसा न करने की किसी भी संभावना के कारण अलॉटेड सीट रद्द हो जाएगी.
BHU अलॉटमेंट के बाद आगे क्या होता है करना
अगर किसी उम्मीदवार को सीट आवंटित की जाती है, तो उन्हें पाठ्यक्रम और स्थान जैसे विवरणों की समीक्षा करनी चाहिए. यदि उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट से संतुष्ट हैं, तो वे अगले चरणों के साथ आगे बढ़ सकते हैं. उन्हें दिए गए समय के भीतर स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा और अपनी स्वीकृति की पुष्टि करनी होगी. यदि कोई उम्मीदवार ऐसा करने में विफल रहता है, तो अलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा. यदि उम्मीदवार संतुष्ट नहीं है, तो वे अभी भी अन्य राउंड में भाग ले सकते हैं. भुगतान पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार करने होंगे. प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन की जा सकती है और इसके बारे में जानकारी बाद में जारी की जाएगी.
बीएचयू यूजी काउंसलिंग: वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवार की कक्षा 10वीं की मार्कशीट
उम्मीदवार की कक्षा 12वीं की मार्कशीट
यदि लागू हो तो कैटेगरी सर्टिफिकेट
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
स्पोर्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट (स्पॉट कोटा के मामले में)
ये भी पढ़ें…
यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ugcnet.nta.ac.in पर ऐसे करें चेक
DU, JNU से की पढ़ाई, सरकारी कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर, फिर तीसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC, ऐसे बनें IPS से IAS
Tags: CUET 2024
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 18:42 IST