मुजफ्फरपुर कोर्ट कैंपस में रेप पीड़िता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. केस न उठाने पर कोर्ट परिसर मे रेप पीड़िता की पिटाई की गई. मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में पीड़िता की पिटाई केस की जांच जारी.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक रेप पीड़िता को केस नहीं उठाने पर आरोपितों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सड़क पर गिरी पीड़िता आरोपितों से रहम की गुहार लगाती रही फिर भी आरोपी उसके ऊपर लात-घूंसों की बौछार करते रहे. इस दौरान वहां पर खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे.
घटना सोमवार की है, जब रेप पीड़िता कोर्ट पहुंची थी और इसी बीच उसके साथ मारपीट हुई. बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के परिजनों के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की. कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर हमला करने वाले आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. परिजनों ने वहां पर मौजूद लोगों की मदद से पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसे इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में रहती है जिसका मोतीपुर के आरोपी युवक के साथ शादी की बातचीत चल रही थी. इस बीच आरोपी युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया. इसको लेकर उसने नगर थाने में एफआईआर कराई गई थी. मामला कोर्ट में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि पिछले साल आरोपी की जमानत खारिज हो गई थी. इसके बाद से सभी आरोपी उससे नाराज थे और केस उठाने कि धमकी दे रहे थे. मामले को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आवेदन मिलने पर एफआईआर कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक पीड़िता ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 21:04 IST