बिहार: नाबालिग महादलित लड़की से रेप और मर्डर के आरोपी के घर चला बुलडोजर


प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है जहां महादलित नाबालिक लड़की से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी के घर बुलडोजर चला दिया गया है. आरोपी संजय यादव के घर को ढाहने के लिए पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुर्की जब्ती भी की. इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी संजय यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाए थे और आज सीधे बुलडोजर लेकर पहुंच गई. बता दें कि 5 दिन पहले अधेड़ उम्र के संजय यादव ने लालू छपरा की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ न केवल जघन्य तरीके से रेप किया था, बल्कि उसकी नृशंसता से हत्या भी कर दी थी. हत्यारे ने लड़की को मारने से पहले नाबालिग पीड़ित लड़की के साथ घिनौना और क्रूर व्यवहार भी किया था.

आरोपी संजय यादव के घर छपरा गोपालपुर में जब कार्रवाई हो रही थी और बुलडोजर चल रहा था तो मौके पर भीम आर्मी के सैकड़ो समर्थक पहुंचे हुए थे. वहीं, बसपा समर्थकों ने इस दौरान हंगामा किया और जमकर नारे लगाते रहे. यहां सभी प्रदर्शनकारी आरोपी संजय यादव को फांसी देने की मांग कर रहे थे. बता दें कि भीम आर्मी के लोगों ने इस घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला था. मृतका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की थी और आज भी उसके घर को के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

बता दें कि मृतक लड़की के शरीर पर चाकू और खुरपी के कई बड़े जख्म मिले थे. वहीं उसका स्तन भी काट दिया गया था. मृतक की मां ने बताया था कि बलात्कार का आरोपी संजय यादव अधेड़ उम्र का था और वह उसकी नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था. इसी को लेकर उसने लड़की को सोये अवस्था में उठा लिया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी.

गौरतलब है कि इसको लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी मुजफ्फरपुर और मधुबनी में दलित बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को उठाया था. इसको लेकर उन्होंने बिहार सरकार से अपील की थी कि बिहार सरकार ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करे.

Tags: Bihar News, Brutal crime, Minor girl rape murder, Muzaffarpur news, Rape and Murder



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *