पूर्णिया में 14 अगस्त की मध्य रात्रि में शान से फहराया राष्ट्रध्वज, 1947 से ही चली आ रही है परंपरा.भारत में बाघा बॉर्डर के बाद दूसरा पूर्णिया ही है जहां 14 अगस्त की मध्य रात्रि में होता है झंडोतोलन.
पूर्णिया. बिहार का पूर्णिया देश की ऐसी दूसरी जगह है जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल 15 अगस्त की मध्य रात्रि को राष्ट्रध्वज फहराया जाता है. खास बात है कि देश की आजादी के साथ 1947 ई से ही यह परंपरा चली आ रही है. आज भी पूर्णिया के भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर मध्य रात्रि 12:01 बजे झंडोत्तोलन किया गया. वर्षा के बावजूद इस मौके पर सांसद पप्पू यादव, सदर विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी , सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी, प्रहलाद कुमार मुन्ना समेत हजारों लोग मौजूद रहे.
स्वतंत्रता सेनानी के परिजन फहराते हैं झंडा-स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पौत्र विपुल कुमार सिंह ने रात 12:01 बजे झंडोतोलन किया. इसके बाद लोगों ने राष्ट्रगान गया और भारत माता की जय जयकार किया. झंडोतोलन करने वाले विपुल सिंह ने कहा कि 1947 ईस्वी में 14 अगस्त को जैसे ही माउंटबेटन ने भारत के स्वाधीनता की घोषणा की, तभी यहां के कई स्वतंत्रता सेनानी जो रेडियो पर इस घोषणा को सुन रहे थे, उन्होंने रात में ही इसी जगह भट्ठा बाजार झंडा चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उस दिन से ही यह परंपरा हर साल चली आ रही है. कहते हैं कि पूरे देश में अटारी बाघा सीमा के बाद पूर्णिया ही वह दूसरी जगह है जहां मध्य रात्रि में झंडोतोलन होता है.
राजकीय दर्जा देने की उठ रही है मांग
पूर्णिया के लोग इसे राजकीय दर्जा देने की लगातार मांग कर रहे हैं. वहीं, सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि यह काफी ऐतिहासिक स्थल है. इसको राजकीय दर्जा देने की मांग उसने कई बार सदन में उठाया है. फिर से वह इसका प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस स्थल से लोगों का काफी जुड़ाव है. यह बताता है कि स्वतंत्रता संग्राम में पूर्णिया का कितना बड़ा योगदान था.
लाल किला से पीएम मोदी का संबोधन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस पर इस बार 11 श्रेणियों के तहत 18 हजार मेहमान आकर्षण का केंद्र होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से देश को विकास का संदेश देंगे और 2047 तक देश को विकसित बनाने लिए अपना विजन जनता के सामने रखेंगे.
पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार
वहीं, बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि आगंतुक सुबह 8:30 बजे तक अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह में 13 झांकियां भी निकाली जाएंगी. इन झांकियों के जरिए सरकार की विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को दिखाया जाएगा.
Tags: Bihar News, Independence day, Purnia news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 06:44 IST