बिजली का मीटर तेज तो नहीं चल रहा? ज्यादा बिल आने की हो सकती है ये बड़ी वजह, ऐसे करें चेक


Electricity Meter, Electricity Meter checking, Electricity Meter self checking

Image Source : फाइल फोटो
गलत रीडिंग आने की वजह से बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है।

बिजली आज हर किसी घर की बेसिक जरूरत है। अगर बिजली न हो तो कुछ घंटे बिताना भी मुश्किल हो जाता है। फ्रिज,कूलर, हीटर, पंखा, वाटर पम्प जैसे अधिकांश उपकरण बिजली से चलते हैं। इसलिए अगर बिजली न हो तो कई बार ऐसा प्रतीत होता है कि मानों जिंदगी रुक गई है। बिजली होने से हमें आराम तो मिलता है  लेकिन इसका बिल कई बार हमें परेशान भी करता है। हम जितने ज्यादा इलेक्ट्रिक उपकरण इस्तेमाल करेंगे बिजली का बिल उतना ही अधिक आता है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि हम बिजली का इस्तेमाल तो कम करते हैं लेकिन बिल काफी ज्यादा आ जाता है। 

आपको बता दें कि भारत के अलग अलग हिस्सों में बिजली की दर अलग अलग। कहीं पर बिजली 7 रुपये प्रति यूनिट तो कही पर इसकी कीमत 8 या 9 रुपये प्रति यूनिट है। अगर आप ज्यादा बिजली की खपत करते हैं तो आपको भारी भरकम चार्ज देना पड़ेगा। बिजली की सही रीडिंग के लिए बिजली विभाग ने सभी जगहों पर इलेक्ट्रिक मीटर्स लगा रखे हैं। इलेक्ट्रिक मीटर्स में किसी तरह की छेड़खानी नहीं की जा सकती इसलिए ये काफी रिलायबल होते हैं और रीडिंग भी सही बताते हैं। 

हालांकि कई बार ऐसा होता है कि बिजली की खपत तो कम होती है लेकिन बिल काफी ज्यादा आता है। ऐसा मीटर के तेज चलने की वजह से होता है। अगर आपको लगता है कि आपका मीटर अधिक बिजली का बिल बता रहा है तो आप इसकी जांच कर सकते हैं। वैसे तो आप बिजली विभाग में शिकाय करक भी इसकी जांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आप खुद से भी इसकी जांच कर सकते हैं।

बिजली मीटर तेज चलने की ऐसे करें जांच

  1. बीजली मीटर को चेक करने के लिए सबसे पहले घर के सभी बिजली वाले उपकरण बंद कर दें।
  2. इसके बाद आपको मीटर की शुरुआती रीडिंग नोट कर लें। 
  3. अब, 1,000 वाट का लैंप या फिर हीटर जैसा कोई एक उपकरण एक घंटे के लिए ऑन कर दें। 
  4. अब एक घंटे बाद मीटर की आखिरी रीडिंग नोट कर लें। 
  5. अगर रीडिंग में एक यूनिट यानी 1 किलोवाट घंटे का अंतर है, तो मीटर सही तरीके से काम कर रहा है।
  6. अगर रीडिंग ज़्यादा आ रही है, तो मीटर तेज है और अगर कम आ रही है, तो मीटर धीमा है।
  7. बिजली मीटर की रीडिंग लेने के दौरान समय का विशेष ध्यान रखें। मीटर रीडिंग हमेशा एक ही समय पर लें इससे तुलना सही ठंग से होगी।

 


हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह मीटर जांच का पूरी तरह से सही तरीका नहीं है। इस प्रॉसेस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मीटर सही वर्क कर रहा है या नहीं।  इसके अलावा, बिजली मीटर की सही तरीके से जांच के लिए पास के बिजली विभाग पर संपर्क कर सकते हैं। आप अपने बिजली कंपनी के पास जांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बिजली विभाग की तरफ से जांच कराए जाने पर आपको कुछ शुल्क देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- BSNL का मास्टर स्ट्रोक, 3600GB डेटा वाले प्लान ने Jio-Airtel की फिर बढ़ाई टेंशन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *