बिग बॉस 18 हर बीतते हफ्ते के साथ और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। जीत की रेस में आगे बढ़ने के लिए घरवाले अपना हर रूप दिखा रहे हैं और साम-दाम दंड-भेद हर तरीका भी आजमा रहे हैं। कभी घरवाले टास्क में भिड़ जाते हैं तो कभी राशन को लेकर। बीते हफ्ते घर में सारा ने जमकर बवाल मचाया और कॉफी डस्टबिन में फेंक दी थी। इसके बाद से ही घर में कॉफी नहीं है। यही नहीं, विवियन डीसेना की कॉफी भी घर में नहीं है। इस बीच बिग बॉस कशिश से पूछते हैं कि इंग्लिश में बात ना करने के लिए वो क्या लेंगी? इस पर कशिश जवाब में कहती हैं- कॉफी। इस पर बिग बॉस कहते हैं कि चाय की ही तरह अब घर में कॉफी भी नहीं आएगी।
50 आइटम मिलने के नियम
अब बिग बॉस ने घरवालों को राशन टास्क दिया। तभी विवियन अपनी कॉफी मांगते हैं। इसे लेकर कशिश और विवियन के बीच बहस छिड़ जाती है। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को राशन पाने का मौका देंगे। बिग बॉस घरवालों को कुछ ऑप्शन देते हैं। इन ऑप्शन्स में से 50 आइटम राशन की लिस्ट में लिखने हैं। बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि उन्हें ये 50 आईटम तब मिलेंगे, जब घरवाले कोई नियम नहीं तोड़ेंगे।
कॉफी को लेकर बिग बॉस ने दिया ऑप्शन
इस पर अविनाश कहते हैं कि अगर घर में कॉफी नहीं आती तो वह जानबूझकर सारे नियम तोड़ेंगे। इस पर बिग बॉस अविनाश के ऊपर भड़क जाते हैं। बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि घर में कॉफी और विवियन की कॉफी आ सकती है। लेकिन, इसके लिए घरवालों को 50 आइटम्स में से सिर्फ 5 आईटम लेने की अनुमति होगी। ये सुनकर विवियन अपनी कॉफी लेने की जिद करते हैं और इसे लेकर ही कशिश और विवियन के बीच बहस छिड़ जाती है।
विवियन पर फूटा कशिश का गुस्सा
विवियन कहते हैं कि ‘मुझे मेरी कॉफी चाहिए’। इस पर दिग्विजय कहते हैं- ‘कॉफी के बिना वो मर-वर जाएंगे क्या?’ फिर विवियन जवाब में कहते हैं- ‘कॉफी गई किसकी वजह से है?’ ये सुनते ही कशिश चिल्लाने लगती हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता। फिर कशिश विवियन से कहती हैं- ‘रोते रहो, कॉफी चाहिए-कॉफी चाहिए। कॉफी चाहिए तो घर के बाहर जाकर पीयो।’