‘बाहुबली’ और ‘KGF’ से भी ज्यादा है इन 5 भोजपुरी फिल्मों की रेटिंग, 1 तो है धांसू मर्डर मिस्ट्री


Bhojpuri Films- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
भोजपुरी फिल्में

फिल्मी दुनिया में भोजपुरी इंडस्ट्री की इमेज कोई खासा अच्छी नहीं है। अपने दोअर्थी गानों और सतही कलाकारों की कला ने भोजपुरी इंडस्ट्री की इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि भोजपुरी में कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिनकी रेटिंग ‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ’ से भी ज्यादा है। आईएमडीबी पर बाहुबलि को 8 और केजीएफ को 8.2 की रेटिंग दी गई है। हम आपको बताते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसी 5 फिल्में जिनकी रेटिंग इन दोनों ही सुपरहिट फिल्मों से कहीं आगे है। 

1-‘रानी बेटी राज करेगी’: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर अजीत कुमार शर्मा की 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘रानी बेटी राज करेगी’ लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म को आईएमडीबी पर 9.8 की रेटिंग दी गई है। इस फिल्म में संजना पांडे, संकेत पाठक और नीलू सिंह ने लीड किरदार निभाए थे। 

2-‘आशिकी’: साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशिकी’ में खेसारी लाल यादव ने लीड रोल निभाया था। ये फिल्म लोगों के बीच खूब पॉपुलर रही थी। फिल्म को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया था। खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म में आम्रपाली दुबे और श्याम ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म को आईएमडीबी पर 9.5 रेटिंग दी गई है। ये रेटिंग बाहुबली और केजीएफ से भी ज्यादा है। 

3-‘प्यार किया तो निभाना’: साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ में भी खेसारी लाल यादव ने गर्दा उड़ाया था। फिल् को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में खेसारी के साथ काजल रघवानी और मुनीर ल्याती अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म को भी आईएमडीबी पर 9.5 की रेटिंग दी गई है। फिल्म की कहानी लवस्टोरी है जो लोगों को काफी पसंद आई थी। 

4-‘नाच बैजू नाच’: साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ को लाल विजय सहदेव ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, नीतू पांडे और रवि झंकाल को अहम किरदारों में कास्ट किया गया था। फिल्म को आईएमडीबी पर 9.5 की रेटिंग मिली हुई है। फिल्म की कहानी भी एक डांसर की थी। इस कहानी को लोगो ने खूब पसंद किया था। 

5-‘राजा की आएगी बारात’: डायरेक्टर लाल बाबू पांडे की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म में खेसारी लाल यादव, सुदीक्षा झा और संयुक्ता रॉय अहम किरदारों में नजर आए थे। ये फिल्म लोगं को काफी पसंद आई थी। फिल्म को आईएमडीबी पर 9.4 की रेटिंग दी गई है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *