बाहुबलि के ‘भल्लालदेव’ ने थामी होस्टिंग की कमान, अपने शो पर करेंगे फिल्मी सितारों का स्वागत, कई राजों से उठेगा पर्दा


Prime Video- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
प्राइम वीडियो

बाहुबलि के ‘भल्लालदेव’ यानी एक्टर राणा दग्गूबाती अब जल्द ही अपने टॉक शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। राणा दग्गूबाती ने अपने पॉडकास्ट शो ‘द राणा दग्गूबाती शो’ से पर्दा उठा दिया है। इस टॉक शो में साउथ के फिल्मी सितारे नजर आने वाले हैं। राणा दग्गूबाती ने हाल ही में इसका एक ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस ट्रेलर में साउथ के फिल्मी सितारे कई राजों से पर्दा उठाते नजर आ रहे हैं। इन सितारों में बाहुबलि डायरेक्टर एसएस राजामौली, नागा चेतन्य और ऋषभ शेट्टी जैसे स्टार नजर आ रहे हैं। इस शो का ट्रेलर भी काफी मजेदार है। 

एसएस राजामौली समेत ये सितारे करेंगे शिरकत

इस टॉक शो में बाहुबलि के डायरेक्टर एसएस राजामौली, नागा चेतन्य और कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी जैसे दिग्गज सितारे इस शो में शिरकत करने वाले हैं। शो का ट्रेलर भी मजेदार है। इस शो में कई अहम राजों से पर्दा उठने वाला है। ये शो प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट किया जाना है। प्राइम वीडियो का ये शो 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर राणा दग्गूबाती काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। साथ ही फैन्स भी इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

साउथ के सुपरस्टार हैं राणा दग्गूबाती

साउथ एक्टर राणा दग्गूबाती साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं। राणा दग्गूबाती को बॉलीवुड में भी काफी पहचान मिली है। फिल्म बाहुबलि में राणा दग्गूबाती के किरदार भल्लालदेव को लोगों ने काफी प्यार दिया था। तगड़ा किरदार निभाने वाले राणा दग्गूबाती अब जल्द ही टॉक शो में फिल्मी सितारों के राज उगलवाते नजर आने वाले हैं। फैन्स भी इस शो के लिए पूरी तरह तैयार है। राणा दग्गूबाती के पोस्ट के कमेंट्स में फैन्स ने भी इस शो का स्वागत किया है। साथ ही इसको लेकर अपनी जिज्ञासा भी जाहिर की है। ये शो 23 नवंबर से प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *