जयपुर. राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने कई शहरों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. करौली, भरतपुर और हिंडौन समेत कई जिलों में हुई भारी बारिश से सबकुछ पानी में डूब गया है. कई लोग नदी नालों में बह गए. वहीं करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा. आज पूर्वी राजस्थान के अलवर और भरतपुर में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. वहीं दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 14 अन्य जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज भी इसी क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. यह सतह से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन आज बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां होंगी और ये आगामी एक सप्ताह तक जारी रह सकती हैं.
करीब एक सप्ताह तक बने रह सकते हैं ये हालात
मौसम विभाग का कहना है कि इससे जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में स्थित बीकानेर और जोधपुर संभाग भी इससे अछूता नहीं रहेगा. वहां भी अगले पांच-छह दिन तक कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं. शेखावाटी का इलाका भी इससे प्रभावित होगा. वहां भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
करौली और हिंडौन में जमकर बरसे बादल
राजस्थान में शनिवार को करौली, हिंडौन, कोटा और भरतपुर समेत कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. जयपुर में भी बादल जमकर बरसे. इससे इन इलाकों में पानी का सैलाब आ गया. भारी बारिश के कारणा इन जिलों में हाहाकार मचा रहा. लगातार बारिश के कारण तापमापी पारा ठंडा पड़ा हुआ है. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
खातोली पुलिया पर हो रही पानी की जबर्दस्त आवक
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह करौली और कोटा इलाके में फिर तेज बारिश शुरू हो गई. इसके कारण जलभराव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोटा में भारी बारिश के चलते खातोली पुलिया पर पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है. इससे वहां राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सपंर्क कट गया है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 07:07 IST