गोपालगंज/कुशीनगर. बिहार के गोपालगंज पुलिस ने यूपी सीमा से सटे बेलथरी चेक पोस्ट से रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम (Californium) बरामद किया है. बिहार पुलिस ने 50 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद किया है. इस रेडियोएक्टिव एलिमेंट का भारत में मूल्य 17 करोड़ प्रति ग्राम है. इस हिसाब से बरामद की गई कैलिफोर्नियम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़ रुपये के करीब आंकी जा रही है. बिहार एसटीएफ, विशेष ऑपरेशन समूह और कुचायकोट थाना ने संयुक्त अभियान के तहत बीते 8 अगस्त को 50 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद किया. इस बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को पकड़ा है. तीनों तस्कर बाइक से कुशीनगर से गोपालगंज की ओर से जा रहे थे.
यूपी-बिहार सीमा पर बिहार में बेल्थरी चेक पोस्ट पुलिस के अनुसार इस प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी करने वाला मुख्य तस्कर छोटेलाल कुशीनगर के तमकुहीराज थानाक्षेत्र के परसौनी गांव का रहने वाला है जबकि उसके अन्य साथी चंदन गुप्ता और चंदन राम बिहार के गोपालगंज जिले के ही रहने वाले हैं.
बार-बार मंदिर के पुजारी से मिलती थी महिला, पति को हुआ शक, हकीकत जान खिसक गई पैरों तल जमीन, फिर…
कई महीनों से इस पदार्थ को बेचने की कोशिश में था. पुलिस को गोपालगंज के एक मुखबिर से सूचना मिली थी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई की और तीन तस्करों को पकड़ लिया. रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और आगे की जांच हेतु फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की विशेष टीम को बुलाया गया है. नाभिकीय ऊर्जा विभाग को भी सूचित किया गया है. पदार्थ का टेस्ट आईआईटी मद्रास में हुआ है. कहा जा रहा है कि इस पदार्थ का कनेक्शन पुंडुचेरी के न्यूक्लियर पावर कंपनी है.
पुलिस ने पुडुचेरी पुलिस से भी संपर्क साधा है. कैलिफोर्नियम का प्रयोग न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर ब्रेन कैंसर जैसे बीमारियों को ठीक करने में होता है. कैलिफोर्नियम को प्रयोगशालाओं में बनाया जाता है. वैज्ञानिक एक बार में केवल थोड़ी मात्रा में ही इसे बना सकते हैं. ऐसे में इसके दाम बहुत आधिक होते हैं. इसका परमाणु संख्या 98 है.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Kushinagar news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 18:08 IST