बांग्लादेश से हारते ही पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती शुरू, अब पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने कसा ताना


pakistan cricket team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी को घोषित करने के बाद भी पाकिस्तान को मैच के 5वें दिन हार का सामना करना पड़ा है। यह हार खास इसलिए भी थी क्योंकि ये पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में पहली हार थी। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस हार ने टीम के प्रदर्शन और भविष्य पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने भी पाकिस्तान पर ताना कसा है।

इंग्लिश खिलाड़ी ने लगाई क्साल

पाकिस्तान टीम की इस हार के बाद, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी राय रखी है और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में आजकल जो हो रहा है, वो वाकई चिंता का विषय है। पीटरसन ने उस समय को याद किया जब वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेला करते थे। उन्होंने बताया कि उस समय लीग का स्तर बहुत अच्छा था और खिलाड़ियों में अनुशासन और काम करने की आदत बहुत मजबूत थी। 

पीटरसन ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि पिछले एक साल में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट को क्या हो गया है? जब मैं पीएसएल खेलता था, तो उस लीग का स्तर बहुत बढ़िया था, खिलाड़ियों में बहुत अच्छी वर्क प्लानिंग थी और प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी भी थे। वहां क्या हो रहा है?

कैसा रहा मैच का हाल

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान पहले टॉस नहीं जीत सका और उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और 448 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी धराशायी हो गई। उन्होंने दूसरी पारी में केवल 146 रन बनाए, जिससे बांग्लादेश को जीत के लिए मात्र 30 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को आसानी से 10 विकेट रहते हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की इस हार ने टीम की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। बांग्लादेश से पहली बार घरेलू मैदान पर 10 विकेट से हारना टीम के लिए एक बड़ा झटका है। इस हार के बाद टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को अपनी रणनीतियों पर फिर से सोचने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी गलतियों से बचा जा सके। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें

WI vs SA: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20 के लीजेंड खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल

कौन बनेगा पंजाब किंग्स का कप्तान, टीम को करना होगा बड़ा फैसला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *