गुवाहाटी. बांग्लादेश में इन दिनों हालात बेहद खराब है. वहीं शेख हसीना की सत्ता से बदेखली के बाद से हिंसा और तनाव का माहौल है. इस बीच कई बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसने की कोशिश में बांग्लादेश बॉर्डर पर देखे गए. हालांकि बीएसएफ की टीम ने उन्हें वहीं रोक रखा है. इस बीच मासूम खान और सोनिया शेख नाम के दो बांग्लादेशी नागरिक किस तरह छुपते-छुपाते भारत में दाखिल हो गए. हालांकि उन्हें देखकर असम पुलिस का माथा ठनक गया और उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया.
बांग्लादेश के दोनों नागरिकों की पहचान मॉडलगंज थाना क्षेत्र के निवासी मासूम खान और ढाका निवासी सोनिया अख्तर के रूप में हुई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बांग्लादेशियों को बदरपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया और शुक्रवार रात उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘असम पुलिस ने बदरपुर रेलवे स्टेशन पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा.’
सीएम हिमंत ने बताया कि वे माधोपुर (बांग्लादेश)-अगरतला मार्ग से भारत में घुसे थे और बेंगलुरु जाने वाले थे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से असम पुलिस ने कल रात उन्हें सफलतापूर्वक सीमा पार भेज दिया.’
मुख्यमंत्री ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि पिछले एक महीने में बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 30 से अधिक बांग्लादेशियों को असम से वापस उनके देश भेज दिया गया है. शर्मा ने दावा किया कि ये बांग्लादेशी नागरिक कपड़ा उद्योग में काम की तलाश में बेंगलुरु और दक्षिण भारत के अन्य शहरों में जाने की फिराक में थे. (भाषा इनपुट के साथ)
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 13:04 IST