बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने कमान संभालते ही उठाया बड़ा कदम, 7 देशों से राजदूत बुला लिए वापस


ढाका: बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद गंवाने और देश छोड़कर भारत आने के बाद अब देश की कमान अगले चुनाव होने तक नोबेल प्राइज विनर मोहम्मद यूनुस के हाथों में हैं. आर्थिक और राजनीतिक मोर्च पर उठापटक झेल रहे बांग्लादेश ने अचानक  कई देशों से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं. ऐसा क्यों किया गया इसकी एक खास वजह है.

बांग्लादेश की नई सरकार ने अमेरिका, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी में तैनात अपने राजदूतों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इन्हें शेख हसीना के कार्यकाल में नियुक्त किया गया था.

बांग्लादेेश सरकार ने बताया कि क्यों बुलाया वापस…
दरअसल बांग्लादेश ने 7 देशों से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. दरअसल बांग्लादेश ने उन राजदूतों को वापस बुलाया है जो कॉन्ट्रेक्ट पर थे. भारत में बांग्लादेश के उच्चायोग में नियुक्त प्रेस ऑफिसर को भी वापस बुलाया गया है ये भी कॉन्ट्रेक्ट पर थे. बांग्लादेश से जुड़े जानकारों ने जानकारी दी की जिन राजदूतों को बुलाया गया है वो डिप्लोमैट तो थे लेकिन कांट्रेक्ट पर थे.

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त अभी बांग्लादेश की विदेश सेवा में हैं और उन्हें वापस बुलाने की कोई खबर नहीं है. बांग्लादेश की नई सरकार में आने वाले वक्त में भी दूसरे देशों में नियुक्त राजदूतों और उच्वयुक्तो को बुलाया जाएगा क्योंकि नई अंतरिम सरकार ज्यादातर और खासकर मजबूत देशों में वैसे लोगो को राजदूत के तौर नियुक्त करेगी जिनके पूर्व की अवामी लीग सरकार और शेख हसीना सरकार से करीब के संबध नही रहे हों.

Tags: Bangladesh, Sheikh hasina



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *