Bangladesh Police
Indian Embassy Visa Center Closed In Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाएं हुई हैं। राजधानी ढाका, चटगांव और कुलना समेत अन्य क्षेत्रों में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है। महिलाओं पर भी हमले हुए है। इस बीच बांग्लादेश में तेजी से बदल रहे हालात को बीच बड़ा कदम उठाया गया है। बांग्लादेश में एंबेसी का वीजा सेंटर अगले ऑर्डर तक बंद रहेगा। यह फैसला भारतीय दूतावास का है। हिंसा को देखते हुए दूतावास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
क्या है दूतावास का काम
बता दें कि, किसी भी देश के साथ बेहतर राजनयिक संबंध स्थापित करने में दूतावास की अहम भूमिका होती है। संबंध और संपर्क बनाए रखने के साथ ही एंबेसी दूसरे देशों में रहने वाले अपने नागरिकों की सहायता करती है। दुनिया के कम से कम 121 देशों में भारत के दूतावास हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में कई देशों में भारत ने अपने वाणिज्य दूतावास भी खोले हैं। इन्हीं दूतावासों के जरिए विदेश से भारत यात्रा करने के इच्छुक विदेशी नागरिकों को वीजा आदि जारी किया जाता है। राजनयिक के साथ ही वाणिज्य संबंध स्थापित करने में भी इनकी अहम भूमिका होती है।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश में बिगड़े हालात तो सतर्क हुआ भारत का यह राज्य, समंदर में बढ़ाई चौकसी
जर्मनी से घूमने आया पाकिस्तान, पुलिसवालों ने ही लूट लिया! जानिए फिर क्या हुआ