बर्थडे पार्टी में नाबालिग लड़की से सहेली के भाई ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया. आरोपी लड़के ने लड़की का वीडियो बनाकर वायरल किया, पिता के पास पहुंचा, पुलिस जांच.
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. जन्म दिन की पार्टी में जाना नाबालिग छात्रा को मंहगा पड़ गया और उसकी सहेली के भाई ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर भी इंटरनेट पर वायरल कर दिया है. घटना के पांच दिन बाद लड़के का वायरल किया गया वीडियो छात्रा के पिता को मिल गया तो इसके बाद कोहराम मच गया. पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने छात्रा का बयान लेने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी करा लिया है और इस मामले में भाई और उसकी बहन को आरोपी बनाया गया है.
पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मोतिहारी महिला थाने की थानाध्यक्ष कीर्तिका कुमारी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है. टीम इनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है. तुरकौलिया थानाक्षेत्र की इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी मिलते ही इस अमानवीय और निंदनीय कृत्य को अंजाम देने वाले भाई और बहन को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. आरोपियों के ऊपर पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्णय लिया है.
जानकारी के मुताबिक, तुरकौलिया प्रखंड के एक गांव में ही 10वीं की छात्रा (16) अपनी सहेली के जन्मदिन समारोह में शामिल होने उसके घर गई थी. यहां उक्त सहेली के बड़े भाई की उस पर नीयत बिगड़ गई. उसके बाद उसने कोल्ड ड्रिंक में छात्रा को नशा मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे. तब उसकी सहेली उसको अपने कमरे में आराम कराने ले गई. इस दौरान सहेली के बड़े भाई ने छात्रा से दुष्कर्म किया.
आरोप के अनुसार, उक्त लड़के ने उसके साथ उसका वीडियो भी बना लिया. जब लड़की को होश आया तो आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देने की धमकी भी दी. इसके बाद उसने इसे वायरल कर भी दिया जो पीड़ित नाबालिग के पिता के पास पहुंच गया. इसके बाद जब पुलिस में इसकी शिकायत की गई तो पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इसपर कार्रवाई की है.
Tags: Bihar News, Minor girl rape, Motihari news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:29 IST