बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बीच क्रिकेट पर भी इसका असर देखने को मिला है। बांग्लादेश में इन दिनों स्थिति कुछ सही नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि वहां होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भी अन्य देश में शिफ्ट किया जा सकता है। दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इसके कारण भारी नुकसान होने की संभावना है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट में इस्तफों का दौर जारी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जलाल ने कही ये बात
जलाल, जो बोर्ड के निदेशक भी हैं, ने सोमवार को क्रिकबज से इस बात की पुष्टि है। जलाल ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट के हित में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। वह मौजूदा बोर्ड से इस्तीफा देने वाले पहले निदेशक हैं, जो 5 अगस्त को छात्र विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार बदलने के बाद से जांच के दायरे में है, जिसके कारण अवामी लीग सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था। भविष्य में बोर्ड में बदलाव आने की उम्मीद है क्योंकि बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने भी क्रिकेट के हित में अपने पद से इस्तीफा देने और सरकार के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा टी20 वर्ल्ड कप खेलना हुआ मुश्किल