मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे स्थित बदलापुर में एक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ मामले में बड़ा बवाल हुआ है. इस घटना से गुस्साए पैरेंट्स ने पूरे जिले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बवाल इतना बड़ा है कि पुलिस ने लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वाला स्कूल का स्वीपर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. यह घटना 14 अगस्त की है. उसके बाद स्कूल को पांच दिनों के लिए कर दिया गया था.
पीड़ित बच्ची के परिवार का आरोप है स्कूल ने एफआईआर दर्ज कराने में मदद नहीं की थी, जिसकी वजह से एफआईआर दर्ज होने में समय लगा. घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर और लेडी अटेंडेड को सस्पेंड कर दिया है. जिस जगह यह घटना हुई थी, वहा पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. पुलिस स्कूल के और भी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
आरोपी की पहचान अक्षय शिंदे के रूप में हुई है, जो एक थर्ड पार्टी कंपनी के जरिए स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था. बताया गया कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन अभिभावकों के दबाव में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 13:24 IST