मुंबई. बदलापुर के एक स्कूल में यौन शोषण की घटना के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों को एक महीने के भीतर अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर संचालन की अनुमति रद्द करने जैसे गंभीर परिणाम हो सकते हैं. गौरतलब है कि मुंबई के पास बदलापुर के एक स्कूल में दो किंडरगार्टन लड़कियों के साथ कथित यौन शोषण के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. मामले में एक स्कूल अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 07:31 IST