बदलापुर कांड पर MVA ने किया बंद का ऐलान, वकील बोले- हम नहीं लड़ेंगे अक्षय शिंदे का केस


महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों से यौन उत्पीड़न का मामला गरमाया हुआ है. बदलापुर में मंगलवार को स्कूल में बेटी संग घिनौनी हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साई भीड़ ने रेलवे स्टेशन से लेकर स्कूल तक में जमकर तोड़फोड़ की और खूब बवाल मचा. प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने स्कूल में दो बच्चियों संग यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरे और जमकर हंगामा किया. ये सभी बेटियों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस और गुस्साई भीड़ के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सही था, मगर व्यक्त करने का तरीका गलत था. यही वजह है कि इस मामले में अब पुलिस ने एक्शन ले लिया है. बदलापुर बवाल पर पुलिस ने 40 से अधिक प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट कर लिया है और करीब 300 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल, इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है. तो चलिए जानते हैं बदलापुर बवाल से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

BADLAPUR SCHOOL SEXUAL ASSAULT CASE LIVE:
-एमवीए यानी महा विकास अघाड़ी ने बदलापुर की घटना और महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. MVA की बैठक में तीनों दलों – कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP – के नेताओं ने बदलापुर की घटना और राज्य में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की.
बदलापुर घटना के आरोपी अक्षय शिंदे का केस लड़ने से कल्याण बदलापुर के एडवोकेट ने मना कर दिया है. एडवोकेट असोसिएशन ने फैसला ले लिया है. उनका कहना है कि वे इस नराधम (नीच) का केस नहीं लड़ेंगे.
-ठाणे पुलिस कुछ देर में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को कोर्ट में पेश करेगी.
-ठाणे पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस घटना के विरोध में कल प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
-बदलापुर में अभी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

अभी क्या है बदलापुर में स्थिति
दरअसल, मंगलवार को बदलापुर में जमकर हुए बवाल के बाद अब स्थिति सामान्य है. रेल परिचालन सेवा भी सामान्य है. कल करीब 10 घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित थी. बदलापुर में किसी भी तरह की धारा नहीं लगाई गई है. कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद रहेगी, जिससे भ्रामक जानकारी न फैले. पुलिस ने बताया कि हम गिरफ्तारी की जानकारी बाद में साझा करेंगे. जितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी के खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाई गई हैं.

बदलापुर में क्यों है बवाल?
दरअसल, बदलापुर के एक नामी स्कूल में चार साल की दो बच्चियों का स्कूल परिसर में यौन शोषण हुआ. आरोपी का नाम अक्षय शिंदे है और वह स्कूल में सफाईकर्मचारी था. उसने 14 अगस्त को 4 साल की दो बच्चियों से घिनौनी हरकत की और किसी से नहीं बताने की धमकी दी. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. हालांकि, परिवार का आरोप है कि 16 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. साथ ही पुलिस और स्कूल प्रशासन ने एक्शन लेने में देरी की. इसके खिलाफ ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यही वजह है कि 20 अगस्त को बदलापुर में जमकर बवाल हुआ.

Tags: Maharashtra News, Minor Girl Rape Case, Mumbai News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *